विकास खंड हवालबाग के द्योलीखान में लगा स्वास्थ्य शिविर; बुखार और खासी-जुकाम से पीड़ित लोगों की भरमार।

0
114

अल्मोड़ा (संवाददाता) : विकास खंड हवालबाग के द्योलीखान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सकों ने 230 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निश्शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में वायरल बुखार और खासी-जुकाम से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक रही।

मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के शिविर काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। शिविर में डॉ. सुधीर गुप्ता डॉ. दीपक कांडपाल ने 230 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां भी वितरित की।

LEAVE A REPLY