शिमला : जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में आज जयराम को विधायक दल का नेता चुना गया है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद जयराम ने हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देव व्रत से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। जयराम 27 को सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी निमंत्रण दिया गया है। इसके साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।
जयराम ठाकुर मंडी की सराज सीट से पांचवीं बार जीते हैं। इधर, सीएम का नाम तय होने के बाद जयराम ने सहयोग के लिए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित सभी का आभार जताया है। वहीं, धूमल, शांता कुमार और जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने जयराम को बधाई दी है।
जयराम ठाकुर ने भाजपा की चार्जशीट को लेकर कहा कि अभी जो कुछ भी कहना होगा, वह जल्दबाजी होगी। समय पर उचित कार्य किया जाएगा। भाजपा सेब मंडी सदर सीट से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अनिल शर्मा को लेकर जय राम ठाकुर ने कहा कि उन पर पहले भी गंभीर आरोप नहीं थे।