कानपुर : भारतीय जनता पार्टी ने जिले की सिकंदरा विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज की है। भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक स्वर्गीय मथुरा पाल के पुत्र अजीत पाल ने पिता की विरासत को बचा लिया। अजीत पाल ने यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान को 11870 मत से हराया।
विधानसभा उप चुनाव में मतगणना 28 वें चक्र तक चली। जिसमें अजीत पाल को 73307, समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 61437, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 19086 तथा यहां पर उतरे निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 3613 वोट मिले।
कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा उप चुनाव में पहले दौर से बढ़त पर चल रहे भारतीय जनता के प्रत्याशी अजीत पाल 11 चक्र में पिछडऩे के बाद फिर बढ़त बनी ली। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके बढ़त लेने के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान तथा कांग्रेस के प्रत्याशी ने ईवीएम की सीट टूटी होने को लेकर बवाल कर दिया। इस बवाल के बीच ही सीमा सचान व कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पाण्डेय मतगणना स्थल को छोड़कर बाहर आ गए ।