देहरादून। संवाददाता। सरकारी पॉलीटेक्निकों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति का सिलसिला तेज हो गया है। सरकार ने इलेक्ट्रिकल विषय में नवनियुक्त 19 प्रवक्ताओं को तैनाती दी। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रानिक्स एवं कंप्यूटर साइंस विषयों में भी प्रवक्ताओं की तैनाती की जाएगी। नवनियुक्त प्रवक्ताक्ताओं को पांच साल तक नए तैनाती स्थल पर ही अनिवार्य रूप से रहना होगा।
तकनीकी शिक्षा अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इलेक्ट्रिकल विषय के नए प्रवक्ताओं की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं में अभिषेक उनियाल को पोखरी, प्रियंका चैहान को क्वांसी, इतिका त्यागी को पाबौ, किशन सिंह बिष्ट को बाड़ेछीना, सोनम रावत को श्रीनगर, कुलदीप सिंह टकोला को पिपली, सुनील मिश्रा को जोशीमठ, पंकज नेगी को उत्तरकाशी, भाष्कर नौटियाल का बाड़ेछीना, अभिनव छिम्वाल को बरम, विष्णु कुमार को पोखरी, कंचन जुयाल को नई टिहरी, प्रीति राना को नरेंद्रनगर, मोहनदास को गैरसैंण, राहुल शर्मा को रामनगर, दीपक कुमार चैधरी को गैरसैंण, राजेश सिंह को बरम, प्रणव रावत को जोशीमठ, रीना रानी को खटीमा पालीटेक्निक में तैनाती दी गई है। नवनियुक्त प्रवक्ताओं को दो साल के प्रोबेशन पीरियड में रखा गया है।
शासनादेश में नवनियुक्त प्रवक्ताओं को एक माह के भीतर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए एक माह की मोहलत दी गई है। तैनाती स्थल पर ही उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र, आरक्षित श्रेणी समेत तमाम प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराना होगा। राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित इलेक्ट्रानिक्स एवं कंप्यूटर साइंस के प्रवक्ताओं को भी अगले माह जनवरी के पहले हफ्ते में पालीटेक्निकों में तैनात किया जाएगा।