त्तराखंड के हरिद्वार के छोटे से गांव रोशनाबाद से विश्वभर में नाम कमाने वाली महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान और मिडफील्डर खिलाड़ी वंदना कटारिया ने मंगलवार को अपने परिजनों से बातचीत की। इस दौरान वंदना ने कहा कि उनका लक्ष्य जीत हासिल कर भारत को मेडल दिलाना है। उन्होंने कहा कि वह देश के लिए मेडल जीतकर आएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात की। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी से जुड़ी कहानियां साझा करते हुए और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश उनका समर्थन कर रहा है। इसके बाद वंदना ने अपने परिजनों से बात की। वंदना ने कहा कि उसे इस बात की बेहद खुशी है कि टोक्यो ओलंपिक में जाने का मौका मिला है। वंदना बोलीं, उसका लक्ष्य भारत के लिए मेडल जीत कर लाना है।वंदना का ओलंपिक के लिए सेलेक्शन होने पर परिवार के साथ ही गांव में खुशी का माहौल है। भाई पंकज कटारिया ने कहा कि वंदना का गला रुंधा हुआ था। दो माह पूर्व पिता की मौत होने के बाद वंदना ने उनकी याद को ही अपनी प्रेरणा बना लिया। वंदना ने फोन पर बताया कि उसका एकमात्र लक्ष्य ओलंपिक में मेडल लाना है। बड़े भाई चंद्रशेखर ने कहा कि उनके पिता नाहर सिंह ने ही वंदना को हॉकी खिलाड़ी बनाने के लिए प्रेरित किया था। पिता का सपना था कि उनके रहते हुए ओलंपिक में मेडल जीतना था। लेकिन दो माह पहले ही उनके पिता का निधन हो गया। भाई ने बताया कि वंदना कटारिया 17 को जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलने के लिए दिल्ली से रवाना होंगी।
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...