जोशीमठ। विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली के नंदा देवी स्लोप पर सात फरवरी से पांच-दिवसीय विंटर नेशनल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। तैयारियों को लेकर शासन स्तर पर बैठक भी हो चुकी है। चैंपियनशिप के तहत औली में पहली बार सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्ग में स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
स्नो बोर्ड एंड स्कीइंग एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए शासन स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया जा चुका है। चैंपियनशिप के लिए आठ टीमों ने अपनी सहमति भी दे दी है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया बताया कि चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट में आयोजन से जुड़े विभागों की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
यह खेल होंगे आयोजित
सलालम, ज्वाइंट सलालम, नार्डिक, क्रॉस कंट्री, रिले रेस सीनियर, जूनियर और सब जूनियर
इन टीमों की मिल चुकी है सहमति
चैंपियनशिप के लिए कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सेना और आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) टीमों की सहमति मिल चुकी है ।
2021 में होगा फिस रेस का आयोजन
औली में वर्ष 2012 और फिर वर्ष 2018 में समय पर बर्फबारी न होने के कारण फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (फिस) का आयोजन नहीं हो पाया था। हालांकि, तब आयोजन की तिथि आगे भी बढ़ाई गई, लेकिन निराशा ही हाथ लगी थी। फिस के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि मार्च में फिस की एजीएम आयोजित होनी है। इसमें वर्ष 2021 में होने वाली फिस रेस पर विस्तृत चर्चा होगी।