औली राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार, महज़ पर्यटन विभाग से हरी झंडी का इंतजार

0
213
Auli ski resort prepares for National Winter Games amid ...
चमोली।  विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग स्थल औली बर्फबारी के बाद राष्ट्रीय खेंलों के लिए तैयार है। अब सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार है। 
औली में 28 फरवरी से मार्च के पहले सप्ताह तक नेशनल खेंलों के आयोजन होने की संभावना है जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। हालांकि पर्यटक विभाग की हरी झंडी का इंतजार है। अभी इस वक्त औली में ढाई फीट तक बर्फ जमी हुई है जो कि नेशनल खेलों के लिए पर्याप्त है।
पर्यटन विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही खेलों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 फरवरी को बर्फबारी की संभावना है, जो कि खेलों के लिए और भी लाभदायक हो सकता है। उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।
चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी के अनुसार, पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ इस आयोजन को लेकर चर्चा जारी है। विंटर गेम्स एसोसिएश के सह सचिव अजय भट्ट का कहना है कि हाल फिलाल में हुई बर्फबारी औली विंटर गेम्स के लिए शुभ संकेत है, वहीं उनका कहना है कि आने वाले दस दिनों के भीतर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा सकता है। जिसके लिए उनकी तरफ से सभी तैयारियां की जा चुकी है, वहीं अन्य राज्यों की टीमों से भी वार्ता कर ली गई है। अजय भट्ट का कहना है कि उन्हें अब पर्यटन विभाग की हरी झंडी का इंतजार है। जिसके बाद खेंलों की तिथी घोषित कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY