नेशनल गेम्स में देशभर के 9728 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा, देहरादून समेत आठ जिलों में 44 इवेंट

0
40

Uttarakahnd: 9728 players from across the country will show their talent in the 38th National Games

उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में महज 17 दिन शेष रह गए हैं। इसमें पूरे देश से 9728 महिला-पुरुष खिलाड़ी सहित 15613 लोग शामिल होंगे। नेशनल गेम्स को सकुशल संपन्न कराने की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रदेश में राजधानी देहरादून सहित आठ जिलों में 44 इवेंट खेली जानी हैं।

प्रदेश में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय खेल के लिए स्टेडियम सहित खेल संसाधन तैयार किए गए। 27 जनवरी से देश के विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ियों का आना शुरू हो जाएगा। इसमें खिलाड़ियों के साथ ही प्रत्येक खेल के डीओसी, तकनीकी स्टॉफ और सपोर्ट स्टॉफ भी शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक 16 खेल विधाएं राजधानी देहरादून में होंगी। इसके साथ ही हरिद्वार में 03, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 06, नैनीताल में 09 और चंपावत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 1-1 इवेंट आयोजित हैं। उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तो समापन 14 फरवरी को नैनीताल जिले के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी मेें होगा।

जिलेवार खिलाड़ियों सहित स्टॉफ का विवरण–

जिले का नाम- पुरुष खिलाड़ी-महिला खिलाड़ी-कुल खिलाड़ी-तकनीकी और सपोर्ट स्टॉफ सहित कुल

1- देहरादून – 2223 – 2221 – 4444 – 7123

2- हरिद्वार – 468 – 372 – 840 – 1241

3- टिहरी – 176 – 176 – 352 – 643

4- नई टिहरी – 120 – 120 – 240 – 643

5- अल्मोड़ा – 136 – 136 – 272 – 416

6- पिथौरागढ़ – 112 – 96 – 208 – 349

7- चंपावत – 60 – 76 – 136 – 246

8- यूएसनगर – 520 – 520 – 1040 – 1643

9- नैनीताल – 48 – 48 – 96 – 181

10- हल्द्वानी – 1077 – 1023 – 2100 – 3405

नोट : कलारीपट्टू और शूटिंग ट्रैप और स्केट खेल के आंकड़े उपलब्ध नहीं।

कुल पुरुष खिलाड़ी – 4940

कुल महिला खिलाड़ी – 4788

कुल खिलाड़ी – 9728

तकनीकी और सपोर्ट स्टाफ सहित – 15613

जिलेवार खेल विधाएं-

देहरादून : स्क्वॉश, तीरंदाजी, शूटिंग पिस्टल और राइफल, 5गुणा5 और 3गुणा3 बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, नेटबाल, वुशु, जूडो, रग्बी सेवन, लॉनबाल, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, गोल्फ।

LEAVE A REPLY