लखीमपुर खीरी में हिंसक घटना के बाद हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में हाई अलर्ट, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

0
197

यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना के बाद हरिद्वार जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी से जिले में उपद्रव होने के इनपुट मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधिकारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। खासकर यूपी की सीमाओं से सटे गांवों पर पुलिस और खुफिया विभाग को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में पुलिस व खुफिया विभाग किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की आंच हरिद्वार जिले तक भी पहुंच गई है। सोमवार को तमाम किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए राज्य में दिसंबर तक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लागू कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस अधिकारियों को पैनी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। खुफिया एजेंसियों ने सरकार को इस तरह के इनपुट दिए हैं कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में किसान उग्र हो सकते हैं। ऐसे में हरिद्वार के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एक्शन मोड पर आ गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने जिले के सभी कोतवाली और थाना प्रभारियों व एलआईयू को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में पुलिस की नजर यूपी से सटे किसान बाहुल्य क्षेत्र मंगलौर, नारसन, झबरेड़ा, लक्सर, भगवानपुर क्षेत्र पर है। पुलिस और खुफिया विभाग किसान संगठनों की गतिविधियों के बारे में पल-पल का अपडेट अधिकारियों को दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY