उत्तराखण्ड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने ओलंपियन वंदना कटारिया के घर पहुँचकर किया वंदना की मां और परिजनों का सम्मान,
खेल मंत्री ने वन्दना की माँ और भाईयों को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर किया बेटी की उपलब्धि के लिए सम्मानित,
उत्तराखण्ड सरकार ने वंदना कटारिया को बेटी बचाओ बेटी पढायों अभियान का बनाया ब्रांड अम्बेसडर,
खेल मंत्री ने कहा कि वंदना ने कहावत कीचड़ में कमल खिलता है को किया चरितार्थ,उपलब्धि के आगे शब्द छोटे पड़ जाते है,
आह्वान किया बच्चे वंदना को रोल मॉडल मानकर आगे बढे, सबको वंदना से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए,
वंदना से प्रेरित होकर अब उत्तराखण्ड के कोने कोने से निकलेंगे खिलाड़ी,
उत्तराखण्ड में खेल नीति बनाई है जिसमे अंतर्राट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वालों को सरकारी नौकरी निश्चित की ,खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग के लिए अलग से फण्ड की व्यवस्था की जा रही,
वंदना के लिए सरकार ने सम्मानित राशि की घोषणा की गयी है और वंदना के आने पर सम्मानित किया जायेगा,