अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक का बेटा राष्ट्रीय स्तर पर करेगा बल्लेबाजी

0
210

देहरादून। संवाददाता। मानसी रावत के बाद दून का एक और खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने को तैयार दिख रहा है। दाएं हाथ के हरफनमौला बल्लेबाज वाले दून के ई अभिमन्यु को दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया टीम में चुना गया है। पश्चिम बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु इंडिया ब्ल्यू टीम से भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की कप्तानी में दिलीप ट्रॉफी खेलेंगे। सात से 29 सितंबर तक कानपुर और लखनऊ में दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाने हैं।

रणजी के बाद दिलीप ट्रॉफी बीसीसीआई का एक बड़ा टूर्नामेंट है। दून के ई अभिमन्यु ने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए इंडिया ब्ल्यू टीम में जगह बना ली है। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के कोच मनोज रावत और रवि नेगी ने बताया कि अभिमन्यु पश्चिम बंगाल के लिए अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 आयुवर्ग की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्रॉफी, कूच बेहड़ ट्रॉफी और वीनू माकड़ ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ चुके इस युवा क्रिकेटर को उत्तराखंड स्पोर्ट्स यूथ आइकन का खिताब भी दिया जा चुका है।

अभिमन्यु पहले भी दिखा चुके कमाल
अभिमन्यु ने साल 2013 में बंगाल के लिए अपना पहली रणजी मैच खेला था। इसी साल आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में अभिमन्यु तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। बता दें कि, पुरुकुल गांव में एसीए के नाम से प्रसिद्ध क्रिकेट एकेडमी पिता आरपी ईश्वरन ने बेटे अभिमन्यु के नाम पर ही स्थापित की है। मनोज ने बताया कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु अब तक 23 मैच में 40.79 की औसत से 1516 रन बना चुके हैं। इनमें तीन शतक और दस अर्द्धशतक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY