- कुहू ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी.
- चार महीने पहले कुहू का पार्टनर बदल गया था.
- उसे शून्य से शुरू करना पड़ा. फिर भी जीत प्राप्त की.
देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतकर प्रदेश का रोशन किया है. ग्रीस में चल रही ग्रीस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ मिलकर मिश्रित युगल के खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में उन्होंने भारत के ही उत्कर्ष अरोड़ा व करिश्मा वाडकर को हराया .
फाइनल में कुहू-रोहन की जोड़ी ने 21-19, 21-19 से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में कुहू-रोहन की जोड़ी ने स्वीडन की जोड़ी कार्ल हड़बक्का व टिल्डा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने सेमी फ़ाइनल में 21-11-21-14 से मैच जीता. इन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रीस के पंगीयोसि व एलेनी चरिसटोडोलस को हरा कर आगे कदम बढ़ाए. कुहू ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी. हालांकि, चार महीने पहले कुहू का पार्टनर बदल गया था, इस कारण उसे शून्य से शुरू करना पड़ा. लेकिन, इस जीत के साथ कुहू की मेहनत रंग लाई.