टरगेट ओलिम्पिक पोडियम ‘टॉप’ स्कीम में शामिल खिलाड़ियों को प्रति माह मिलेंगे 50,000 रुपये

0
141

खेलमंत्री राजवर्धन सिंह रौठोर ने कहा है, “सरकार ने टारगेट ओलिम्पिक पोडियम (टॉप) स्कीम के तहत 152 खिलाड़ियों का चुनाव किया है. यह सभी खिलाड़ी इस योजना का लाभ उठाएंगे. आर्थिक मदद एक सितंबर 2017 से लागू होगी.”

नई दिल्ली(एजेंसीज): खेल मंत्रालय ने ओलिम्पिक टास्क फोर्स की सिफारिश को मानते हुए टोक्यो ओलिम्पिक-2020, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल की तैयारी करने वाले शीर्ष खिलाड़ियों को प्रति माह 50,000 रुपये देने का फैसला किया है. इस योजना का मकसद खिलाड़ियों की आधारभूत जरूरत को पूरी करना है. खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सरकार ने टारगेट ओलिम्पिक पोडियम (टॉप) स्कीम के तहत 152 खिलाड़ियों का चुनाव किया है. यह सभी खिलाड़ी इस योजना का लाभ उठाएंगे. आर्थिक मदद एक सितंबर 2017 से लागू होगी.”

नए खेल मंत्री राजवर्धन राठौर ने ट्विटर पर भी इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “एमवाईएएस टोक्यो, सीडब्ल्यूजी, एशियाई खेलों की तैयारी करने वाले शीर्ष 152 खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी.”

LEAVE A REPLY