राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2017 में वंदना सिंह ने सीनियर वर्ग में तथा मानसी पांडे ने कैडेट वर्ग में जीते स्वर्ण पदक

0
152

अल्मोड़ा (संवाददाता) : जालंधर में हुई 17वीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2017 में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण तथा चार कांस्य पदक अर्जित करके जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है जबकि संपूर्ण उत्तराखंड की टीम ने पांच स्वर्ण व 14 कांस्य पदक अर्जित किये हैं।अल्मोड़ा की वंदना सिंह ने सीनियर वर्ग में तथा मानसी पांडे ने कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जूनियर वर्ग में कनिष्का भंडारी और गुंजन पांडे ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर में अखिलेश सिंह व तमन्ना सिंह कांस्य पदक विजेता रहे।

सीनियर वर्ग के उत्तराखंड के टीम कोच कमल बिष्ट फोर्थ डिग्री बेल्ट ने टीम कोच के रूप में प्रतिभाग किया। वह राष्ट्रीय रेफरी, कोच व स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोड़ा के सचिव भी हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एकेडमी के अध्यक्ष प्रदीप गुरुरानी, प्रधानाचार्या निरंजना पांडे, निदशक मंजू बिष्ट, उप प्रधानाचार्या रंजना भंडारी, भाजयुमो अध्यक्ष कुंदन लटवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवाशीष नेगी, पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संयोजक गिरीश शर्मा, सचिव भावना मल्होत्रा, सीओ अल्मोड़ा बसंती आर्या, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कुंदन चम्याल, कपिल मल्होत्रा, प्रदीप जोशी,ग्रीन फील्ड के प्रबन्धक हर्षवर्धन चौधरी, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य दया जोशी, डा.लक्ष्मण आदि ने हर्ष जताया है।

LEAVE A REPLY