भारतीय सिनेमा के लेजेंड रहे देव आनंद की आज 97वीं वर्षगांठ है । इस मौके पर ऋषि कपूर ने उन्हें याद किया । सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ऋषि ने देव आनंद के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं । साथ ही टि्वटर पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा । इस पोस्ट में उन्होंने देव साहब से जुड़ा एक किस्सा भी बताया ।
ऋषि लिखते हैं, ‘सदाबहार सितारे देव आनंद साहब को उनके 97वें जन्मदिन पर मेरा सलाम । उनके जैसा स्टाइल आइकन और दिल से हमेशा जवां रहने वाला इंसान आज तक नहीं देखा । 1973 में मेरी पहली फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज होने के बाद वो मुझे स्टारडस्ट मैगजीन की पार्टी में मिले थे । उन्होंने वहां मुझसे कहा था, ‘हम जैसे नौजवानों को साथ में फिल्म करनी चाहिए । उनका आत्मविश्वास कमाल का था ।’
26 सितंबर 1923 को जन्मे देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिशोरिमल आनंद है लेकिन उन्हें बॉलीवुड में सिर्फ देव आनंद के नाम से ही जाना जाता है। उनका जन्म पंजाब में हुआ था। 88 वर्ष की उम्र में देव साहब का निधन साल 2011 में कार्डिअक अरेस्ट से हो गया था । वो उस समय लंदन में थे ।