अग्निपथ योजना के खिलाफ रूद्रपुर में किसानों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

0
64

रूद्रपुर। किसानों और मजदूरों के साथ ही नव जवानों के हित का ध्यान न रखने पर केंद्र सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट में किसानों ने प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले एकत्र किसानों और इंटार्क मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया ।

प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि नवजवानों के लिए मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना लागू की है जो हित में नहीं है। यह किसानों और बेरोजगार नवजवानों के साथ धोखा है। नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर रहे किसानों और मजदूरों को कलेक्ट्रेट गेट पुलिस ने रोक दिया। गया। मौके पर एसडीएम प्रत्यूष सिंह को किसान नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

किसान नेताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि सरकार लगातार आम आदमी के हित प्रभावित कर रही है। अग्निपथ योजना का हर जिले में देश के हर कोने में विरोध किया जा रहा है। नवजवान 22 से 23 वर्ष की उम्र में ही नौकरी कर रिटायर होकर वापस आएगा तो उसके हाथ मे इतना धन नहीं होगा कि कुछ कर सके। उसका भविष्य अधर में रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चार वर्ष की नौकरी में सेना में जाकर नवजवान क्या करेगा। यह प्रशन बहुत चिंतनीय है। उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने कहा कि मजदूरों को लगातार फैक्ट्री से निकाला जा रहा है। किसान पहले से ही परेशान है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से इस अग्निपथ योजना और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की जा रही है।

प्रदर्शन की सूचना पर गेट के बाहर आये एसडीएम प्रत्यूष सिंह को किसान नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुखदीप सहोता, जगजीत भुल्लर, अमनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, दीदार सिंह, हरप्रीत सिंह, मलूक सिंह और बड़ी संख्या में किसान और मजदूर थे।

LEAVE A REPLY