हल्द्वानी। कोरोना रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए सीएमओ कार्यालय में लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। विभिन्न अव्यवस्थाओं के बीच कोरोना रिपोर्ट तलाश रहे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके बाद भी समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते आए दिन लोग सीएमओ कार्यालय परिसर में हंगामा भी कर रहे हैं। ऐसे में अब कोरोना की जांच रिपोर्ट लोगों को आनलाइन मिल जाएगी। जिसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। लोग घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट आनलाइन उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से covid19.uk.gov.in पोर्टल लांच किया गया है। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना टेस्ट सैंपल देते समय मिले 13 डिजिट के एसआरएफ नंबर व मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा। इसके बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट यदि तैयार हो गई है तो इसे देखा जा सकेगा। जिसे कंप्यूटर या मोबाइल फोन के जरिये कहीं से भी देखा जा सकता है।
विभिन्न कार्यों में आवश्यकता
कोरोना जांच के लिए विभिन्न प्रकार की आवश्यकता के लोग पहुंच रहे हैं। जिसमें रोजगार, आगमन-प्रस्थान आदि के लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जिसे पोर्टल के माध्यम से आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।
डाक से आ रही लैब रिपोर्ट
कोरोना जांच रिपोर्ट लैब से डाक के जरिये भेजी जा रही है। रिपोर्ट व्यवस्थित व क्रम अनुसार नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोर्टल की व्यवस्था शुरू होने के बाद लोगों की परेशानी कम हो जाएगी।