अब चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय से मिलेगी एमबीबीएस की डिग्री, नहीं होगी दिक्कत

0
170

हल्द्वानी। राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत एमबीबीएस विद्यार्थियों को अब अपने ही चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय से डिग्री मिलेगी। इसके लिए पहली बार हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 200 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

अभी तक कुमाऊं व गढ़वाल विवि से मिलती थी डिग्री

दरअसल अभी तक राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में अध्ययनरत एमबीबीएस से लेकर पीजी के विद्यार्थियों को डॉक्टर की डिग्री कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से मिलती थी। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस की डिग्री गढ़वाल विश्वविद्यालय से दी जाती थी, लेकिन अब चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय अस्तित्व में आ गया है। एमबीबीएस का फाइनल बैच फाइनल परीक्षा देगा। यह परीक्षा फरवरी अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली है। इसके बाद मेडिकल विद्यार्थियों को एमबीबीएस की डिग्री चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून की ओर से दी जाएगी।

डिग्री आने में रहती थी दिक्कत

कुमाऊं व गढ़वाल विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री को लेकर असहज की स्थिति रहती थी। कई बार डिग्री आने में लंबा समय लग जाता था। विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रो. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के तहत परीक्षाएं कराई जा रही हैं। एमबीबीएस का बैच फाइनल ईयर में पहली बार इसी विश्वविद्यालय से परीक्षा देगा। इसके बाद डिग्री भी इसी विश्वविद्यालय से मिलेगी।

LEAVE A REPLY