नैनीताल: सरोवर नगरी में तेज बारिश में माल रोड समेत कई स्थानों परं सीवरलाइन ओवरफ्लो होती है। दशकों पुरानी सीवर लाइन में सीधे मकानों के छतों का पानी जाने से झील प्रदूषित होती है। इससे झील का पारिस्थितिकी तंत्र गड़बड़ाता है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को हल्द्वानी आगमन पर नैनीताल के 77 करोड़ 58 लाख के सीवरेज प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। नई सीवर लाइन बनने से झील को नया जीवन मिलेगा तो माल रोड के होटल संचालकों व आवासीय भवनों में रहने वाले निवासियों को अक्सर सीवर चोक होने से होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी।
शहर में 80 के दशक में कुछ हिस्सों में सीवर लाइन बिछाई गई थी। 1995 में नैनीताल के पर्यावरणविद प्रो अजय रावत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की तो शीर्ष कोर्ट ने अवैध निर्माणों पर पाबंदी के साथ ही यहां की सीवर से प्रदूषित हो रही झील को बचाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। नैनीताल हाई कोर्ट ने भी माल रोड में सीवर ओवरफ्लो होने का संज्ञान लेते हुए सरकार को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए थे। दशकों पुरानी हो चुकी सीवर लाइन के पाइप व चैंबर जर्जर हाल हो चुके हैं। डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से नैनीताल के 9338 परिवार लाभान्वित होंगे। नैनीताल में सीवरेज के कुल कनेक्शन 5587 हैं। अब इस प्रोजेक्ट से सीवर ओवरफ्लो से नैनीताल झील का बचाव एवं सीवरेज सिस्टम व सीवर शोधन क्षमता का अपग्रेडेशन संबंधी काम होंगे।
प्रोजेक्ट में शामिल कार्य
लंबाई-3.04 किमी, माल रोड से रूसी गांव तक नई सीवर लाइन।
-नई लाइन बिछाने में माल रोड के छह सौ कनेक्शन री-कनेक्ट होंगे।
-रूसी गांव में 17.5 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा और ट्रीटमेंट पानी से रूसी गांव में सिंचाई होगी।
-लाभान्वित परिवार- 9338
20.63 करोड़ से सुधरेगी मार्ग की दशा
पीएम मोदी हल्द्वानी में सरदारनगर-बाजपुर-केशोवाला-बैलपड़ाव, कोटाबाग-कालाढूंगी राज्य मार्ग के किमी 41 से 47.80 किमी तक 20.63 करोड़ के पुनर्निर्माण व सुधार कार्य का भी उद्घाटन करेंगे। डीएम ने बताया कालाढूंगी विधान सभा क्षेत्र की इस सड़क के सुधार से क्षेत्रीय लोगों व पर्यटकों को यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी।