अब हल्द्वानी से रामनगर 24 साल वसूला जायेगा टैक्स

0
1899

हल्द्वानी। संवाददाता। रामनगर में एक निजी एजेंसी के जरिए करीब 26 करोड़ की लागत से बनाए गए नवनिर्मित कोसी पुल से गुजरने के लिए सरकारी-निजी वाहनों को कम से कम 20 रुपये चुकाने होंगे। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार निजी एजेंसी को टोल वसूली का जिम्मा देगी। इससे मिलने वाली रकम से सरकार 24 साल तक पुल निर्माता एजेंसी को 3.3 करोड़ रुपये देगी।

रामनगर में कोसी नदी पर बैराज से पहले 360 मीटर लंबा, 7.5 मीटर चौड़ा पुल बनाया गया है। पुल पीपीपी मोड में बना है और इस पर 26 करोड़ खर्च आया है। पुल वैल सिंकिंग तकनीक से बना है।

लोनिवि ईई महेन्द्र ने बताया कि पुल पर दिल्ली-लखनऊ, बरेली समेत तमाम जगहों का ट्रैफिक गुजरता है। हजारों निजी गाड़ियां भी गुजरती हैं। इन सभी से सरकार टोल वसूलेगी। यह कम से कम 20 रुपये प्रति वाहन होगा। 24 साल तक चलने वाली वसूली के दौरान पुल का रखरखाव और मरम्मत निजी एजेंसी संभालेगी। सरकार यह अवधि घटा या बढ़ा भी सकती है।

LEAVE A REPLY