अमृत महोत्व में शहीदों को याद किया गया

0
89

ग्राम चुकटी देवरिया में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने गांव में अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर देश पर जान लुटाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। यहां पर संग्राम में भाग लेने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर देश भक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने पेश कर देश के शहीदों को नमन किया।

मंगलवार को चुकटी में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ तिरंगे को सलामी देकर और राष्ट्रगान गाकर उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगत सिंह परिहार ने किया। यहां पर ग्रीन पब्लिक स्कूल, सूर्या स्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज से आए स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आयोजकों ने वीरांगना नंदी बिष्ट, नंदी नेगी और नंदी पुनेठा को सम्मानित किया।

कृषि उत्पादन मंडी समिति के चेयरमैन कमलेंद्र सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह कार्यक्रम देश के विभिन्न भागों में देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम में जनरल बिपिन रावत को लोगों ने श्रद्धांजलि दी। वहां प्रताप सिंह धानक, मनोहर चंद लोहनी, मोहन चंद पांडे, ठा. भगवान सिंह, दयानंद उपाध्याय, राजेंद्र सिंह नेगी, हंसी बिष्ट, चक्रवर्ती जोशी समेत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY