गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र के समीप चौड़ीकरण कार्य के दौरान अचानक भारी-भरकम बोल्डर हाईवे पर आ गिरे। सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। फिलहाल पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार बोल्डर और मलवा हटाने के काम में 4 से 5 घंटे का समय लगने का अनुमान है।
अचानक हाइवे पर गिरने लगे पत्थर
मौसम विभाग ने पहले ही पर्वतीय रूटों पर भूस्खलन को लेकर चेतावनी जारी की है। हाईवे पर काकड़ीघाट से क्वारब तक करीब दस किलोमीटर में चौड़ीकरण कार्य हो रहा है। रविवार को दोपहर के वक्त चौड़ीकरण कार्य के दौरान क्वारब के समीप पहाड़ी से एकाएक भारी-भरकम बोल्डर हाईवे पर आ गिरे। कई अन्य बोल्डर लटके हुए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई।
डायवर्ट किया गया रूट
वाहनों को खैरना से वाया रानीखेत होते हुए भेजा गया जबकि भवाली से वाहनों को वाया नथुआखान – रामगढ़ होते हुए रवाना किया गया। वहीं अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे वाहनों को क्वारब से वाया रामगढ़ – नथुआखान होते हुए भवाली की ओर रवाना किया गया।
चार-पांच घंटे में खुलेगा रास्ता
हाईवे पर यातायात ठप हो जाने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार दो लोडर मशीनों से मलबा व तथा बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। दावा किया है कि यातायात सुचारू होने में करीब चार से पांच घंटे का समय लगने का अनुमान है।
नैनीताल में हुई झमाझम बारिश
रविवार को कुमाऊं मंडल में मौसम का रुख फिर बदल गया। दोपहर में नैनीताल में झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद बीते तीन दिनों से हो रही उमस और गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने आगले चार दिनों तक कुमाऊं अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को पर्वतीय जिलों के रास्तों भूस्खलन की संभावना है।