अल्मोड़ा हाईवे कोसी नदी के पार शिफ्ट किया जाएगा

0
99

गरमपानी। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे का छड़ा के समीप एलाइनमेंट बदला जाएगा। छड़ा के समीप हाईवे को कोसी नदी के पार अल्मोड़ा जिले में ले जाएगा जाएगा। यहां से एक किलोमीटर तक हाईवे अल्मोड़ा जिले में चलने के बाद लोहाली के समीप बनने वाले नए पुल के जरिए वापस नैनीताल जिले में आ जाएगा। इस पूरी योजना पर करीब 60 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। जिसका प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेज दिया गया है। दरअसल छड़ा के समीप पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से हाईवे के साथ ही यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को खतरा बना हुआ है। बारिश के दिनों में लोहाली की पहाड़ी से लगातार पत्थर, बोल्डर और मलबा गिरता है। बारिश के बाद धूप निकलने के बाद तो स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। अक्सर पत्थर गिरते हैं जिससे इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता। पहाड़ी पर जानवरों के चलने से भी पत्थर गिरते रहते हैं। ऐसे में कोई दूसरा उपाय न होते देख एनएच को ही शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है।

तीन करोड़ का निर्माण आपदा में बह गया

बीते कुछ सालों में तीन करोड़ से अधिक का काम एनएच के इस हिस्से पर हो चुका है। पर बीते साल आई आपदा में यह पूरा हिस्सा बह गया। अब तक हाईवे की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। अब भी पहाड़ी से लगातार हादसों का खतरा बना रहता है। यहां पर एनएच की टीम हमेशा ही अलर्ट मोड़ पर रहती है।

एनएच को कोसी नदी के पार शिफ्ट करने के अलवा दूसरा विकल्प नहीं मिल रहा है। दो पुल कोसी नदी पर सड़क को दूसरी ओर ले जाने के लिए बनाए जाएंगे। इसके लिए 60 करोड़ का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है।जेके पांडे, सहायक अभियंता एनएचएआई

LEAVE A REPLY