नैनीताल । अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ज्योलीकोट से खैरना तक हाईवे को टू लेन किए जाने की फाइल अभी वन विभाग के दफ्तर में ही घूम रही है। फिलहाल एनएच को टूलेन किए जाने से पहले दो नए पुल निर्माण की तैयारी तेज कर दी है। बकायदा सर्वे भी पूरा कर लिया गया है।
ज्योलीकोट से खैरना तक हाईवे को टूलेन किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है। लंबे समय से फाइल वन विभाग के दफ्तर में है। वन विभाग से स्वीकृति के बाद ही आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फिलहाल एनएच विभाग ने हाईवे पर बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी रामगाढ़ व द्वार पुल की जगह नए पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दोनों पुलों पर अक्सर जाम लगता है। वर्षों पुराने पुल हो जाने से खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में नए पुल की जरुरत है। फिलहाल दिल्ली की कंपनी से सर्वे भी पूरा करा लिया गया है। रिपोर्ट भी एनएच के दफ्तर पहुंच गई है। अब संबंधित विभाग डीपीआर तैयार करने में जुट गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लगभग दस मीटर स्पान के बनेंगे। रोड की चैड़ाई करीब सात मीटर रहेगी। दोनों नए पुल बन जाने से जहां हाईवे पर जाम से निजात मिलेगी वहीं दुर्घटना की आशंका भी कम हो जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने साफ कहा कि हाइवे को ज्योलीकोट से खैरना तक टू लेन किए जाने की प्रक्रिया भी गतिमान है। फिलहाल दोनों नए पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है ताकि भविष्य के संभावित खतरे को टाला जा सके।
ब्रितानी दौर के हैं दोनों सेतु
हाईवे पर रामागढ़ व द्वार पुल ब्रितानी दौर के पुल हैं। वर्षों पुराने पुल की बुनियाद आज भी अखम है पर समय की मार से पुल का उपरी हिस्सा कई जगह छतिग्रस्त हो चुका है। दोनो पुलो की चैड़ाई काफी कम होने से हाइवे पर दोनों पुलों पर लंबा जाम भी लग जाता है। नए पुल अस्तित्व में आने से जाम से भी निजात मिल सकेगी।
हाईवे पर रामगाढ़ व द्वार पुल का सर्वे पूरा कर लिया गया है। रिपोर्ट भी मिल चुकी है। अब डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पुल निर्माण के बाद जाम से भी निजात मिल सकेगी।- एमसी जोशी, सहायक अभियंता एनएच।