हल्द्वानी। उत्तराखंड में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने की दिशा में हल्द्वानी में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल काम कर रहे हैं। आईजीएल से दस टन ऑक्सीजन के कैप्सूल की आपूर्ति इस सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। शासन से कैप्सूल मंगवाने के लिए एक बड़े ट्रक की मांग की गई है।
अभी आईजीएल काशीपुर से दस टन ऑक्सीजन की आपूर्ति जिले में हो रही है। एक ही कैप्सूल से काम चल रहा है। बड़ा ट्रक न होने के कारण दूसरा कैप्सूल मंगवाने में समस्या आ रही है। डीएम गर्ब्याल ने ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए शासन से एक बड़े ट्रक की मांग की है।
बड़ा ट्रक मिलने के बाद ऑक्सीजन कैप्सूल मंगवाने की राह आसान हो जाएगी। गर्ब्याल ने बताया कि शासन स्तर पर वार्ता सकारात्मक रही है। एक-दो दिन में कैप्सूल मंगवाने के लिए बड़ा ट्रक मिल जाएगा। इसके बाद प्रतिदिन दस-दस टन के दो ऑक्सीजन कैप्सूल जिले में आने लगे हैं। दो कैप्सूल आने से ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहेगी।