आज सात हजार को पहला तो पांच हजार को लगेगा कोरोना का दूसरा टीक

0
140

हल्द्वानी। जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। इसी क्रम में सोमवार को 37 सरकारी और 13 प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि सोमवार को 6950 लोगों को कोरोना का पहला व करीब पांच हजार लोगों को दूसरा टीका लगाया जाएगा।

आज 12050 को लगेगा टीका

जिले के कुल 51 टीकाकरण केंद्रों में आज 12050 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। इनमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

कोविशील्ड का लग रहा टीका

एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि जिले में फिलहाल लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की टीका लगाया जा रहा है। वर्तमान में 20 हजार डोज विभाग के पास हैं।

ये हैं प्राइवेट टीकाकरण केंद्र

कोरोना टीकाकरण के लिए 13 प्राइवेट केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें आज 1750 लोगों को टीका लगेगा। इन केंद्रों में बांबे अस्पताल, वेदांता नेत्रालय, सिटी अस्पताल, नीलकंठ अस्पताल, ऊषा बहुगुणा अल्फा हेल्थ, तिवारी मैटरनिटी अस्पताल, विवेकानंद अस्पताल, ब्रिजलाल अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, मैट्रिक्स हॉस्पिटल, ब्रिजेश हॉस्पिटल रामनगर, साईं हॉस्पिटल, एसके नर्सिंग, सिद्धिविनायक अस्पताल शामिल हैं।
पौने दो लाख लोगों को लग चुका है टीका

जिले में अब तक 1,77,923 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। जिनमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 45 साल से अधिक व 60 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY