हल्द्वानी : कोरोना काल में स्पेशल बनाकर संचालित ट्रेनों को पुराने स्वरूप में वापस लाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में आने वाली रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस भी 25 नवंबर से स्पेशल के बजाय एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चलेगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन में अब सभी कोच आरक्षित होंगे। एसी कोच भी लगाए गए हैं।
इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि रामनगर-आगरा फोर्ट (15056/15055) 25 नवंबर से रामनगर से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। वहीं आगरा फोर्ट से 26 नवंबर से मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को ट्रेन चलाई जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं इसलिए फिलहाल जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी। गाड़ी में दो लगेज कोच के अलावा, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।
रामनगर की तरफ से यह रहेगी रूट की समय सारणी
रामनगर (उत्तराखंड) से शाम 07.50 बजे ट्रेन प्रस्थान कर रात 08.25 बजे काशीपुर, 08.45 बजे बाजपुर और रात 09.59 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यहां से रात 10.16 बजे पंतनगर से, रात 10.28 बजे किच्छा और 10.46 बजे बहेड़ी से चलेगी। इसके अलावा देर रात 11.02 बजे देवरनिया, भोजीपुरा से 11.16 बजे और 11.33 बजे इज्जतनगर के जरिए 11.51 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी। देर रात 00.06 बजे जंक्शन और 00.45 बजे बदायूं और 01.01 बजे उझानी, सोरो शूकर क्षेत्र से देर रात 01.29 बजे, कासगंज से 02.02 बजे, सिकन्दरा राव से देर रात 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.51 बजे, मथुरा कैंट से सुबह 04.00 बजे, मथुरा जंक्शन से 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 छूटकर सुबह 06.55 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी।
आगरा फोर्ट की तरफ से इस समय सारणी पर ट्रेन
वापसी यात्रा में 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस आगरा फोर्ट से रात 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। फिर ईदगाह आगरा से 08.56 बजे, अछनेरा 09.40 बजे, मथुरा जंक्शन से 10.50 बजे, मथुरा कैंट से 11.15 बजे, हाथरस सिटी से देर रात 11.50 बजे, दूसरे दिन सिकंदरा राव से मध्य रात्रि 00.20 बजे, कासगंज से 01.15 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से देर रात 01.40 बजे, उझानी से 02.15 बजे, बदायूं से 02.35 बजे, बरेली जंक्शन से 03.33 बजे, बरेली सिटी से 03.48 बजे और तड़के 04.08 बजे इज्जतनगर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं भोजीपुरा से 04.23 बजे, देवरनियां से 04.37 बजे, बहेड़ी से 04.53 बजे, किच्छा से 05.14 बजे, पंतनगर से 05.26 बजे, लालकुआं से 05.50 बजे, बाजपुर से सुबह 07.00 बजे, तथा काशीपुर से 07.50 बजे छूटकर रामनगर स्टेशन पर सुबह 08.30 बजे पहुंचेगी।