हल्द्वानी। जिले में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में एक हजार युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं, अब मंगलवार से नैनीताल में भी युवाओं का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। हल्द्वानी और नैनीताल दोनों जगह दो केंद्रों में 1500 युवाओं को पहला डोज लगाया जाएगा।
यहां बनाए गए केंद्र
18 से 44 साल के बीच उम्र वाले लोगों को निर्धारित केंद्रों में सुबह नौ बजे से टीका लगना शुरू हो जाएगा। एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन में एक हजार तो डीएसए फ्लैट नैनीताल के बूथ नंबर दो में 500 युवाओं को पहली डोज लगाई जाएगी।
10500 लोगों को भी लगेगा टीका
जिले में आज कुल 40 केंद्रों में टीकाकरण होगा। जिनमें से 38 केंद्र ऐसे हैं जिनमें हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के 10500 लोगों को टीके की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।
सोमवार को साढ़े पांच हजार ने लगाई वैक्सीन
जिले में सोमवार को 39 टीकाकरण केंद्रों में 5581 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इनमें 18 से 44 साल की उम्र वाले एक हजार, 285 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर शामिल रहे। जबकि, 45 से 60 साल की उम्र के 2928 व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1441 लोग शामिल रहे।