आज 18 से ऊपर सभी को लगेगा कोराना टीका, कोविशील्ड की 20 हजार डोज मिली

0
120

हल्द्वानी : नैनीताल जिले को कोविशील्ड वक्सीन की 20 हजार डोज मिल गई है। एक सप्ताह बाद फिर से कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लग सकेगी। 19 जुलाई को 53 केंद्रों में आठ हजार लोग टीका लगा सकेंगे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा ने बताया कि 19 जुलाई से 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को भी कोविशील्ड की पहली डोज लगेगी। पिछले एक सप्ताह से ऐसा नहीं हो पा रहा था। कुछ केंद्रों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ टीका लग सकेगा। वहीं, कुछ केंद्रों पर पहले से ही पंजीकरण करने के बाद ही टीका लग सकेगा। इसके लिए व्यवस्था कर ली है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बुकिंग हो चुकी है। वैक्सीन की कमी के चलते रविवार को वैक्सीनेशन नहीं हुआ।

गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड टीका जरूरी

गर्भवती महिलाओं को कोविड से बचाव का टीका लगाना चाहिए। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो व गिरिजा बुटीक महिला विकास संस्था की ओर से रविवार को कमलुवागांजा में आयोजित शिविर में विशेषज्ञों ने यह बात कही। बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्पा कोठारी ने कहा कि कोरोना से बचाव के प्रति जनजागरूकता फैलाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम है। वह आगे भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें। महिलाओं के बीच प्रतियोगिता रखी गई। विजेताओं को सैनिटाइजर भेंट किया।

 

LEAVE A REPLY