आप सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे में पहुंचेगे उत्तराखंड, किसान यात्रा के माध्‍यम से सरकार पर साधेंगे निशाना

0
193

नैनीताल। किसानों के आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान दी दिवसीय दौरे में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह दो दिन तक किसान बाहुल जिला उधमसिंहनगर में अलग-अलग जगहों से कृषि बिल का विरोध कर किसान न्याय यात्रा निकालकर जनसभा करेंगे। शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने ग्रीन वैली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद भगवंत मान के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

रावत ने बताया कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। सांसद मान 29 दिसंबर को काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर में आप द्वारा आयोजित किसान न्याय यात्रा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान जगह जगह पर आप कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। अगले दिन 30 दिसंबर को भी नानकमत्ता साहिब, खटीमा समेत कई जगह किसान न्याय यात्रा के तहत जनसभा करेंगे। इस दौरान वह कृषि बिल के खिलाफ कई किसानों से मुलाकात भी करेंगे। रावत ने कहा आप किसानों के समर्थन में किसानों के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार किसानों के प्रति अड़ियल रवैया अपनाए हुए है। दुष्प्रचार करके किसानों के आंदोलन को खत्म करने की तानाशाही कर रही है। यह बिल किसानों को भविष्य में नुकसान पहुंचाने वाला है।

आम आदमी पार्टी पूरजोर तरीके से सरकार के इस काले कानून का विरोध करती है, और इस आंदोलन में किसानों के साथ खड़ी है। उत्तराखंड के भी कई किसान दिल्ली में आंदोलन पर बैठे है जो अपने हक के लिए कृषि कानून का विरोध कर रहे है। वह किसान न्याय यात्रा और जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार की किसानों के प्रति तानाशाही का विरोध करेंगे। किसान न्याय यात्रा जनसभा २९ दिसंबर को प्रातः ११ बजे नई अनाज मंडी, बाजपुर में दोपहर दो बजे रामराज रोड किसान मंडी, शाम चार बजे श्याम टॉकीज रोड कंचन तारा होटल में जनसभा होगी। दूसरे दिन साढ़े १२ बजे गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के समीप, शाम चार बजे तराई बीज निगम मैदान कंजा बाग चैराहा खटीमा में जनसभा होगी।

LEAVE A REPLY