रामनगर : रामनगर में काम करने वाले मोबाइल एक किलोमीटर दूर आमडंडा गेट पर जाते ही शोपीस बन जाते हैं। निजी कंपनी के नेटवर्क तो आते ही नहीं हैं। बीएसएनएल के नेटवर्क भी आते जाते रहते हैं। जिससे कार्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के अलावा विभागीय कर्मियों को इंटरनेट व कॉल करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दरअसल आमडंडा में कार्बेट पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन का प्रवेश द्वार है। यहां वन निगम का डिपो कार्यालय भी है। बाहर हर किसी मोबाइल काम करता है। हर जगह टावर होने की वजह से पूरे नेटवर्क पूरे रहते हैं। लेकिन एक किलोमीटर आमडंडा के बिजरानी गेट पर पहुंचते ही यहां मोबाइल के नेटवर्क गायब हो जाते हैं। निजी कंपनी का कोई नेटवर्क मोबाइल में नहीं आता है। इसके अलावा आमडंडा गेट पर कुछ ही जगह पर बीएसएनएल के नेटवर्क आते तो हैं, लेकिन उससे भी ठीक से बात नहीं हो पाती है।
ढिकुली रिसॉर्ट जाने के लिए भी एक दो जगह पर ही मोबाइल के नेटवर्क काम करते हैं। जिससे बिजरानी पर्यटन जोन जाने व आने वाले पर्यटकों, कार्बेट व वन निगम के कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में कर्मचारियों को बीएसएनएल के नेटवर्क से बात करने के लिए जगह तलाशनी पड़ती है। इसमें भी ठीक से बात नहीं हो पाती है। यदि किसी को कहीं जरूरी बात करनी है तो उसे रामनगर की ओर आना होगा। आज तक इस दिशा में किसी भी विभाग ने कोई पहल नहीं की है। बिजरानी रेंजर बिंदर पाल ने बताया कि आमडंडा गेट में नेटवर्क नहीं मिलने से कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पाता है।