आयकर रिटर्न व ऑड‍िट रिपोर्ट दाखिल करने की तिथियां बदली, कुमाऊं के हजारों टैक्सदाताओं को राहत

0
132

हल्द्वानी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीसीडी) ने आयकर अनुपालन की तिथियां आगे बढ़ा दी हैं। आयकर रिटर्न दाखिल करने के साथ आयकर विवरणी, डीडीएस वितरण, टैक्स आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तिथि एक से तीन माह तक आगे बढ़ा दी हैं। गुरुवार 20 मई को इसका आदेश जारी किया गया है। कोरोना काल की जटिलता को देखते हुए लिए गए फैसले को टैक्सदाताओं के लिए राहत देने वाला बताया जा रहा है। हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुमित गुप्ता का कहना है कि कोविड काल में व्यक्ति कई परेशानी से जूझ रहा है। सभी लोग किसी न किसी रूप में प्रभावित हो रहे हैं। सीबीसीडी का फैसला कुमाऊं के डेढ़ लाख से अधिक आयकरदाताओं को राहत देगा।

इन तिथियों में किया गया बदलाव

–निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए आय विवरणी प्रस्तुत करने की देय तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 होगी।
–निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट 30 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ी।
–लेखा परीक्षा मामले की आय रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2021 की।
–वित्तीय वर्ष 2020-21 की चैथी तिमाही के लिए टीडीएस विवरण प्रस्तुत करने की नियत तिथि 31 मई से 30 जून, 2021 तक बढ़ाई।
–वित्त वर्ष 2020-21 के संबंध में वित्तीय लेनदेन विवरण (एसएफटी) दाखिल करने की देय तिथि 31 मई से बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दी।

 

LEAVE A REPLY