इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पड़ी के मामले में कांग्रेसियों ने फूंका भगत का पुतला

0
236

नैनीताल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा पर की गई अभद्र टिप्पणी से भड़के कांग्रेसियों ने बुधवार सुबह गौलापार के कुंवरपुर चैराहे पर नारेबाजी के बीच भगत का पुतला फूंक भड़ास निकाली। आक्रोश्ति कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष को तत्काल नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

जिला प्रवक्ता हरेंद्र बोरा के नेतृत्व में एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंशीधर भगत पूर्व सीएम व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को लेकर भी लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं। सात लाख रोजगार देने का झूठा दावा कर उन्होंने उत्तराखंड के बेरोजगारों युवक संग भद्दा मजाक किया है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र खनवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की वरिष्ठ नेताओं में हैं। ऐसे में उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुतला दहन करने वालों में बलवंत मेहरा, हरेंद्र बोरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, पूर्व बीडीसी मेंबर अर्जुन बिष्ट, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य एससी प्रकोष्ठ, ब्लाक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल, भगवान संभल, तारा नैनवाल, भूपाल संभल, हेमंत बगड़वाल आदि शामिल रहे। वहीं, तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में महानगर कमेटी व कालाढूंगी रोड पर प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में भी दोपहर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे। जिले भर में विरोध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY