काशीपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर, जसपुर और रुद्रपुर से सैकड़ों किसान दिल्ली के लिए निकल पड़े।
इस दौरान किसानों ने कहीं बैरिकेड हटा दिए तो कहीं पुलिस का घेरा तोड़कर आगे रवाना हो गए।
जसपुर के हल्दुआ गांव टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान बैरिकेड हटाकर वहां से रवाना हो गए।
वहीं काशीपुर में उग्र किसानों ने पुलिस का घेरा तोड़ा और आगे रवाना हो गए। यहां किसानों से पुलिस की तीखी झड़प भी हुई।
उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, सितारगंज, खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा आदि जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
मामले की संवेदनशीलता देखते हुए रुद्रपुर की रामपुर सीमा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
किसानों को समझाने के लिए एसपी देवेंद्र पींचा रामपुर सीमा पर पहुंचे। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है।
वहीं किसान आंदोलन के कारण यहां यूपी और दिल्ली की बस सेवा प्रभावित है।
सैकड़ों किसानों के दिल्ली कूच से जसपुर, काशीपुर और रुद्रपुर में कई बार जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस रामपुर बॉर्डर पर जिले से बाहर जाने वाले सभी वाहनों के नंबर नोट कर रही है।