हल्द्वानी : जबरदस्त गर्मी और उमस के बीच तापमान में मामूली गिरावट आई है। हालांकि इससे गर्मी के तेवर में कोई खास बदलाव नहीं आया है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के समय तेज गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। पंखे भी असर नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीते दिन की अपेक्षा यह 0.6 डिग्री कम है। सोमवार को तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन से चार दिन जबरदस्त गर्मी का असर बरकरार रह सकता है। आठ से 11 जून के दौरान मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में हीट वेव चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी से बचाव के लिए जरूरी उपाय अपनाने की सलाह जारी की गई है।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 39.6 25.1
पंतनगर 39.5 27.1
नैनीताल 26.9 21.9
मुक्तेश्वर 30.2 17.0
अल्मोड़ा 35.4 19.7
बागेश्वर 38.4 20.7
चम्पावत 29.7 16.2
पिथौरागढ़ 33.7 20.6
शुक्रवार, शनिवार को मौसम में बदलाव संभव
तेज गर्मी और उमस के बीच मौसम को लेकर हल्की राहत की उम्मीद है। मौसम में आने वाले बदलाव की वजह से शुक्रवार और शनिवार को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना बन रही है। इसे पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में थोड़ी कमी आएगी।