उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा, मोदी सरकार ही चला सकती थी आपरेशन गंगा

0
80

काशीपुर : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने काशीपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह सिर्फ मोदी सरकार में ही मुमकिन है कि यूक्रेन से सही सलामत इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को निकाल लिया गया। आपरेशन गंगा के तहत अभियान जारी है और अब भी बच्चों का सुरक्षित निकालने के का काम चल रहा है। जो बच्चे अभी तक नहीं आए हैं उनके स्वजन परेशान न हों उन्हें, भी लाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने एयरफोर्स के विमान और जवानों को उतार दिया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनती है तो छात्रों को मोबाइल देने की योजना जारी रहेगी। स्कूली बच्चों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उन तक पहुंचाया जा रहा है। बलराज पासी को टिकट ना मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसे भाजपा ने टिकट दिया वही हमारा पासी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले की 9 की 9 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे। प्रदेश में कम से कम 60 सीटें भाजपा को मिलेंगी और पुष्कर सिंह धामी को ही दोबारा सीएम बनाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि गूलरभोज और नानकमत्ता जलाशय में सी-प्लेन उतारने की योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। बीते दिनों राज्य सरकार से प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भिजवाया था। सी-प्लेन इन जलाशयों में उतारे जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आसपास रोजगार का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। जल्द ही इसके लिए उत्तराखंड सरकार कार्यदाई संस्था से अनुबंध करेगी। तराई के लोगों के लिए यह स्थान गोवा, नैनीताल और मंसूरी के समान पर्यटन स्थल होंगे।

अरविंद पांडे ने कहा कि कई बार कनेक्टिविटी के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन गूलरभोज और नानकमत्ता तक आवागमन के सभी साधन सुलभ हैं। यह पर्यटन स्थल आम लोगों की पहुंच में भी होंगे। हम उत्तर भारत में पहली बार कहीं सी प्लेन उतारे जाने की योजना को मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इन जलाशयों के आसपास सुविधाओं को सुलभ करेगी।

LEAVE A REPLY