हल्द्वानी : Mustaq Ali T20 : हल्द्वानी के सात होनहार क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर उत्तराखंड टीम में शामिल हो सकते हैं। मुस्ताक अली टी-20 क्रिकेट कैंप के लिए चयनित 32 खिलाडिय़ों में हल्द्वानी व ऊधमसिंह नगर के सात खिलाडिय़ों का नाम शामिल हैं। जिसमें से 20 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।
क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के समक्ष हल्द्वानी के सात युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इनका नाम शिविर के लिए सेलेक्ट किया गया है। जिसमें हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी, सौरव रावत, पीयूष जोशी, कमल सिंह कन्याल, वैभव भट्ट को चुना गया है। इसके अतिरिक्त ऊधमसिंह नगर के खिलाड़ी विजय जेठी व मयंक मिश्र भी हल्द्वानी में ही अभ्यास करते हैं। इन दोनों का नाम भी कैंप में शामिल किया गया है।
उत्तराखंड टीम के कैप्टन कुणाल चंदेला हैं। टीम में स्वप्निल सिंह, जय बिष्ट, रॉबिन बिष्ट, सत्यम अरोरा, पीयूष जोशी, आर्या सेठी, अवनीश सुधा, विशाल कश्यप, तनुष गुसाईं, आर्यन शर्मा, दीपेश नैनवाल, दीपांकर रमोला, सौरव चौहान, अंकित मनोरी, आकाश मधवाल, निखिल कोहली, अग्रिम तिवारी, विकास रावत, मो. नाजिम, राकेश कंडारी, प्रमोद रावत, निखिल पुंडीर, अमन नेगी, हिमांशु बिष्ट, रोहित डंगवाल, वैभव भट्ट भी शामिल हैं।
देहरादून में 27 अक्टूबर से होगा कैंप
क्रिकेट की 32 सदस्यीय टीम का कैंप देहरादून में 27 अक्टूबर से शुरू होगा। जिसमें सभी चयनित खिलाडिय़ों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व क्रिकेट कोच कैंप के दौरान प्लेयर्स को प्रशिक्षण देंगे।
हरियाणा में आयोजित होगी प्रतियोगिता
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि सैयद मुस्ताक अली टी-20 ट्राफी का आयोजन हरियाणा में किया जाना है। जिसमें उत्तराखंड टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेहतरीन दल तैयार किया जा रहा है। 32 सदस्यीय टीम के कैंप के बाद 20 खिलाडिय़ों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा। बेहतरीन खिलाडि़यों को उत्तराखंड की टीम से उतारा जाएगा।.