नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 48 हो गई है। वहीं, नैनीताल जिले में यह आंकड़ा 10 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में 25 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है।
स्वास्थ्य महानिदेश डॉ.अमिता उप्रेती ने मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मेडिकल कालेज हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश और निजी पैथोलॉजी लैब से 360 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बताया जा रहा है कि युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके का रहने वाला है। यह युवक कोरोना संक्रमित जमात से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आया था। युवक को इसके बाद दस अप्रैल को ही क्वारंटीन किया गया था। इससे पहले युवक का भाई भी कोरोना संक्रमित पाया गया था।
ये है संक्रमितों की स्थिति
जिला संक्रमित
देहरादून 25
नैनीताल 10
हरिद्वार 07
ऊधमिसंह नगर 04
अल्मोड़ा 01
पौड़ी 01
मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना
शासन की ओर से आदेश मिलने के बाद रुड़की पुलिस ने शहर में बिना मास्क लगाकर घूमने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को सिविल लाइंस बाजार में बिना मास्क लगाकर घूम रहे एक स्कूटी सवार का पुलिस ने 200 रुपये का चालान काटा। वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 13 वाहनों को सीज कर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अब बिना मास्क लगाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर 200 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि जरूरी काम से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं और इधर-उधर थूकने से परहेज करें।