उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल पिथौरागढ़ में सबसे महंगा और रुड़की में सबसे सस्ता

0
67

नैनीताल: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। पांच अगस्त 2022 को सरकारी कंपनियों ने संशोधित कीमतें जारी कर दीं। बीते सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।

हल्द्वानी में पेट्रोल 94.43 पैसे और डीजल 89.55 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। दो माह पहले केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर ड्यूटी कम की थी। केन्द्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूलती हैं।

उत्तराखंड में प्रदेश सरकार तेल के मूल्य पर 16.97 प्रतिशत या 13.14 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो और डीजल पर 17.15 प्रतिशत या 10.41 पैसे प्रति लीटर जो भी अधिक हो, के हिसाब से वैट की दर निर्धारित करती है।

शहर                पेट्रोल      डीजल

हल्‍द्वानी——-94.43——89.55

नैनीताल—— 95.12——-90.06

पिथौरागढ़—97.12——91.96

रुद्रपुर——–94.83—–89.95

बागेश्वर——95.99 ——-91.03

अल्‍मोड़ा—–95.49—-90.48

चंपावत——96.20—- 91.25

देहरादून—-95.35——90.34

ऋषिकेश—94.95——89.99

हरिद्वार—–94.47——89.58

रुड़की——94.35——89.46

नई टिहरी—96.07——-90.99

कोटद्वार—-95.30——90.39

रुद्रप्रयाग—-97.09—-92.07

LEAVE A REPLY