रामनगर : प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए आज दस बजे से द्विवर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) की प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। 13 जिलों में 29 शहरों के 151 केंद्रों में यह परीक्षा हो रही है। परीक्षा में चयन के बाद अभ्यर्थियों को दो साल प्रशिक्षण लेना होगा। परीक्षार्थी आधे घन्टे पहले साढ़े 9 बजे परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे।
वर्ष 2020-21 की डीएलएड प्रवेश परीक्षा में चयन के बाद अभ्यर्थियों को जिले के डायट में दो साल का प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। राज्य में साढ़े सौ सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। आज बुधवार को 33,342 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत है। परीक्षा के लिए आवेदन छह अपै्रल से 29 अप्रैल तक अभ्यर्थियों द्वारा परिषद को ऑनलाइन किए गए थे। परिषद के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने बताया कि परीक्षा प्रातः दस बजे से साढ़े 12 बजे बजे तक होगी।
इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
परीक्षा के लिए हरिद्वार में 17, देहरादून में 28, उत्तरकाशी में 11, टिहरी गढ़वाल में चार, पौड़ी गढ़वाल 9, रुद्रप्रयाग में 13, पिथौरागढ़ में दस, चंपावत में दस, अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में छह, नैनीताल में 21, उधमसिंहनगर में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रामनगर में जीजीआईसी, जीआईसी व एमपीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।