के नैनीताल जिले में अबतक 28 लोगों की मौत हो चुकी है । आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 13 लोग आपदा के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं जाबकी 15 लोगों के शव अभी रिकवर करने बांकी हैं । मरने वाले दोशापानी में 5, चौखुटा में 6, सकुना में 9, कैंची में 2, बोराकोट में 2, रामगढ़ में 1, क्वारब में 2 और नैनीताल में एक मौत की जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त इलाक़ो का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए खटीमा रवाना हो गए हैं, सीएम धामी आज़ खटीमा, भिकियासैंण, नैनीताल जिले के रामगढ़ इलाके का दौरा करेंगे, सीएम ने कहा की पानी का जलस्तर धीरे धीरे कम हो रहा है प्रदेश में बड़ा नुकसान भी हुआ है, प्रदेश में अभी तक 40 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और कई लोग अभी भी लापता हैं, सीएम ने कहा की आज शाम तक प्रदेश की पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन आपदा राहत कार्यों के चलते प्रशासन को पूरी राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं