उत्तराखण्ड हुआ गौरवान्वित, चैतन्य पांडेय का एनडीए में चयन, देशभर में हासिल की चौथी रैंक

0
146

हल्द्वानी। राज्य के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं। खासतौर पर सेना में जाने की राज्य की वाशिंदों की लालियत लगातार उन्हें सैन्य क्षेत्र में ऊंचे-ऊंचे मुकाम दिला रही है। राज्य के एक और होनहार युवा है जिसने (NDA) की प्रवेश परीक्षा में समूचे देश में चौथी रैंक हासिल की है।  मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी चैतन्य पांडेय। चैतन्य की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के पालीशीट निवासी चैतन्य पांडेय ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा के परिणामों में समूचे देश में चौथी रैंक हासिल की है। बता दें कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून से इंटर की पढ़ाई करने वाले चैतन्य के पिता संजय पांडे पेशे से अधिवक्ता हैं जबकि उनकी मां पूनम पांडे एक कुशल ग्रहणी हैं। चैतन्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निर्मला कांवेंट स्कूल काठगोदाम से प्राप्त की है।

LEAVE A REPLY