एक महीने से बीस गांवों में जलापूर्ति ठप, दूरदराज से पानी ढोने के लिए ग्रामीण मजबूर

0
88

गरमपानी : गरमपानी के समीपवर्ती धूराफाट क्षेत्र में बीते एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। तमाम गांवों के बाशिंदे बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्रीय किसान संघर्ष समिति ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।

रिची थापल पंपिंग पेयजल योजना से तमाम गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है पर बीते एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जगह-जगह करीब पाइप क्षतिग्रस्त है जिससे पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। गांव के लोग दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे ताडी़खेत ब्लॉक के चापड़, हिडा़म, बलियाली, मूसौली, बिल्लेख, शिशुआ, जालीखान, म्यू , मटेला, लोधियाखान समेत बीस गांवो के ग्रामीण पेयजल व्यवस्था ठप होने से परेशान है लोगो में गहरा रोष भी व्यापत है।

क्षेत्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे ने आरोप लगाया है की गांवो की उपेक्षा की जा रही है। आंदोलन में हुए समझौते के बावजूद अधिकारी ध्यान नही दे रहे वही योजना के पुर्नगठन का कार्य भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। संगठन अध्यक्ष ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त न होने पर ग्रामीणों को साथ लेकर दोबारा आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

LEAVE A REPLY