एक सप्ताह प्रवास के लिए नैनीताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

0
209

नैनीताल। एक सप्ताह प्रवास के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को नैनीताल पहुंचीं। राजभवन में पुलिस की एक टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑनर दिया और राज्यपाल ने सलामी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जन जीवन प्रभावित हुआ है। जल्द ही शिक्षा स्वास्थ्य के संबंध में अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इस मौके पर आयुक्त अरविंद ह्यांकी, आइजी अजय रौतेला, एसएसएसपी सुनील मीणा, एडीएम कैलाश टौलिया, जीएम कुमाऊ मंडल अशोक जोशी आदि मौजूद रहे।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का नैनीताल प्रवास पूर्व से प्रस्तावित था । राजभवन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल 30 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11ः50 बजे कैलाखान हैलीपेड पहुंचीं। जहां से कार से प्रस्थान कर दोपहर राजभवन आईं। पुलिसर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यहां वह सात नवंबर तक प्रवास करेंगी। राज्यपाल का कार्यक्रम जारी होने के बाद ही राजभवन में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर लिया गया था है। पिछले एक सप्ताह से राजभवन में सुरक्षा, सफाई आदि व्यवस्थाएं चाक-चैबंद की गई हैं। राज्यपाल लंबे समय बाद नैनीताल राजभवन आईं हैं।

LEAVE A REPLY