नैनीताल। लालकुआं के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में लालकुआं-काशीपुर रेल लाइन के ऊपर बने ओवरब्रिज की टूटी रेलिंग दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। हैरत की बात है कि रेलिंग को टूटे हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने इस को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई।
लालकुआं हल्द्वानी मार्ग पर अवंतिका मंदिर के पास लालकुआं काशीपुर रेलवे लाइन के लिए ओवर ब्रिज बना है। जिसके दोनों तरफ लोहे की रेलिंग में लगी है। पिछले वर्ष हल्द्वानी से लालकुआं आ रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर पुल में लगी रेलिंग से टकराकर गिरते गिरते बचा। इस दौरान ओवरब्रिज के कुछ हिस्से की रेलिंग नीचे को लटक गई।
घटना को एक वर्ष से अधिक हो गया है। रेलिंग टूटने से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ओवर ब्रिज के जिस तरफ रेलिंग टूटी है उस तरफ पुल के नीचे आवाज से घर बने हुए हैं। ओवरब्रिज के किनारे वहां के लोगों का रास्ता भी बना हुआ है। रेलिंग टूटने से वहां निवास करने वाले ग्रामीणों में भी दुर्घटना का भय बना हुआ है।
नगरवासियों द्वारा कई बार ओवरब्रिज की रेलिंग दुरस्त करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन अधिकारी मूक दर्शक बनकर दुर्घटना का इंतजार कर रहे है। इधर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चैहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, व्यापारी नेता पवन पांडे समेत तमाम लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज की रेलिंग टूटने से जहां राहगीरों में दुर्घटना का भाई बना है वही ओवर ब्रिज के किनारे रहने वाले लोगों में भी डर का माहौल है। उन्होंने ओवर ब्रिज के रेलिंग को अति शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है।