एनएच-74 घोटाला- 35 आरोपी किसान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

0
202

प्रतीकात्मक तस्वीर
नैनीताल। करोड़ों के एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले के 35 आरोपी किसान अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं, जबकि इनमें से 12 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट तक जारी हो चुके हैं। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं का मानना है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो जाए तो न केवल गवाहों के लिए सुविधा होती, बल्कि सुनवाई में भी तेजी आती।

ऊधमसिंह नगर के एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले में ऊधमसिंह नगर के तत्कालीन एडीएम (वित्त) प्रताप शाह ने 10 मार्च 2017 को पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद जांच के लिए शासन स्तर पर एसआईटी गठित की गई थी।

एसआईटी ने इस घोटाले में पीसीएस अधिकारी, राजस्व कर्मियों एवं किसानों समेत 27 लोगों को गिरफ्तार किया था। बावजूद इसके अब भी इस घोटाले में नामजद 35 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बताया जाता है कि फरार आरोपियों में से आधा दर्जन से अधिक आरोपी तो गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग चुके हैं, जबकि 18 आरोपी अपने पते पर नहीं मिल रहे हैं।

ये हैं फरार आरोपी

अजमेर सिंह भरतपुर, बलवंत सिंह गिन्नीखेड़ा, गगनदीप कौर बघेलेवाला, लक्ष्मी देवी आलापुर, अंजू जैन आलापुर, दलजीत कौर बिचपुरी, मीरा अग्रवाल सुभाषनगर, संतोष गुप्ता सुभाषनगर, सुखजिंदर कौर ताली फार्म, हरप्रीत कौर ताली फार्म, हरजिंदर कौर ताली फार्म, जरनैल सिंह मुकंदपुर, रामनारायण, तरुण शर्मा, उदित, परिणिता निझावन, जसपाल, महिपाल, वीरपाल, सुरेश कुमार, ईश्वरी प्रसाद (सभी निवासी बरा पुलभट्टा)

इनके खिलाफ जारी हुए हैं गैर जमानती वारंट

बलजीत कौर लालपुर, दलविंदर सिंह लालपुर, जसवंत सिंह महेशपुरा, मोहित अग्रवाल सुभाषनगर, भाग सिंह किशनपुर, अवतार सिंह मुड़ियानी, रमिंदर मुड़ियानी, दिलशेर सिंह मुड़ियानी, प्रभसरन केलाखेड़ा, नरेंद्र पाल टांडा आजम, अरविंद सिंह टांडा आजम, मोहन लाल टांडा आजम।

ये आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
घोटाले में पुलिस अब तक केवल पांच किसानों को ही गिरफ्तार कर सकी है। इनमें रादिया चैधरी, सुवेग सिंह, कुलदीप सिंह, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ शामिल हैं।

24 के खिलाफ चार्ज फ्रेम की कार्रवाई तो छह को सम्मन जारी

एनएच भूमि घोटाले मामले में विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण राजीव कुमार खुल्बे की कोर्ट से 24 आरोपियों के खिलाफ उन पर लगे आरोपों के आधार पर चार्ज फ्रेम करने की कार्रवाई हो चुकी है।

जबकि बल्देव सिंह, बरिंदर सिंह, नन्हें, दिनेश कुमार, मोहम्मद अशरफ और जगदीश अरोरा के खिलाफ अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। आरोपियों की न्यायालय में हाजिरी के लिए सम्मन भेजे जा चुके हैं।

फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो जाए तो आरोपियों के खिलाफ एक साथ गवाहों के बयान कराए जा सकते हैं। इससे गवाहों को बार-बार नैनीताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे न्यायालय में मामले की सुनवाई में भी तेजी आएगी। – सुशील कुमार शर्मा जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी नैनीताल

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से कुर्की की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – बरिंदर जीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर

LEAVE A REPLY