नैनीताल। एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाला के सात आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को प्रभारी जिला जज के न्यायालय में अभियोजन पत्र की ओर से आरोप पत्र पेश किए गए। आरोप पत्रों पर सुनवाई छह जनवरी को तय की गई है।
अभियोजन पक्ष की ओर से मामले में पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रभारी जिला जज महेश कुमार की अदालत में एनएच भूमि मुआवजा घोटाले के आरोपियों रमेश कुमार निवासी गढ़ी हुसैन, लखविंदर सिंह निवासी बाजपुर, दिलबाग सिंह निवासी जसपुर, कुलदीप सिंह निवासी मुड़िया अली बाजपुर, रामदिया निवासी मुड़याअली, आसिफ निवासी मढैयारत्ना बाजपुर एवं सुबेग सिंह निवासी मुड़ियामनी बाजपुर के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किए गए।
न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई के लिए छह जनवरी की तिथि तय की है।