एबीवीपी ने प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ा, सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू करने की मांग

0
72

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू करने की मांग को शुक्रवार को प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया है। साथ ही प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। परिषद कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सभी आवेदकों को दाखिला दिए जाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को प्राचार्य को ज्ञापन देकर सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू कर सभी आवेदकों को दाखिला दिए जाने की मांग की थी और तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन शुक्रवार तक विश्वविद्यालय और सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कॉलेज में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संगठन के जिला संयोजक सूरज रमोला ने बताया कि अगर आज शाम तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करते हुए कॉलेज परिसर में धरना शुरू कर देंगे।

LEAVE A REPLY