हल्द्वानी: पर्यटन सीजन शुरू होते ही हल्द्वानी में जाम की समस्या शुरू हो गई है। सोमवार को एसटीएच के बाहर लंबा जाम रहा। कार में रगड़ लगने पर कार सवार ने छोटे हाथी वाहन चालक धुन दिया।
सोमवार को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर जाम लगने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दूरस्थ क्षेत्रों से अस्पताल में आने वाले मरीज व तीमारदार भी जाम से जूझे। दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक वाहन रेंगते हुए आगे बड़े। जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई। जिसे अस्पताल पहुंचने में आधा घंटा लग गया।
आगे निकलने की होड़ में छोटा हाथी वाहन चालक ने कार में रगड़ मार दी। गुस्से में कार चालक ने उसे धुन दिया। जिससे सड़क पर अफरा-तफरी रही। एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया की वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम रहा। मौके पर पुलिस भेजकर जाम खुलवाया जा रहा है।