एसडीआरएफ ने कोसी नदी में लापता दूसरे युवक का शव 36 घंटे बाद बरामद,

0
122

रानीखेत/गरमपानी : नैनीताल जिले में रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में नहाने के दौरान कोसी नदी में डूबे दो युवकों में से एक शव बरामद किए जाने के करीब 36 घंटे बाद भी दूसरे युवक का शव बरामद कर लिया गया है।

एसडीआरएफ की टीमों ने लगातार कोसी नदी क्षेत्र में खोजबीन कर मंगलवार को करीब साढ़ें 11 बजे दूसरे युवक का भी शव बरामद कर लिया है। हालांकि नदी का वेग तेज होने से टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। 15 किलोमीटर दायरे में खोजबीन के बाद अब तक लापता युवक का शव बरामद किया।

बीते र‍व‍िवार को एयरफोर्स स्टेशन भवाली में ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत दो युवक अपने साथियों के साथ भुजान क्षेत्र पहुंचे थे। नदी किनारे नहा रहे युवको में से एक खुर्द, थराली, तहसील ग्वालदम निवासी संजय पांडे (21) के उफानाई नदी की जद में आ जाने व उसे बचाने के लिए कूदे दूसरे युवक रवि कुमार यादव (25) पुत्र लाल चंद्र यादव निवासी ग्राम कारजो, पोस्ट पतन, जिला सीकरी (राजस्थान) भी नदी के तेज प्रवाह में बह गया।

खोजबीन अभियान के बाद घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर रवि कुमार यादव का शव बरामद कर लिया गया था। दूसरे युवक की तलाश को सर्च अभियान चलाया गया पर अंधेरा होने से अभियान रोक दिया गया। सोमवार सुबह एक बार फिर अभियान शुरू किया गया। घटनास्थल से करीब दस किलोमीटर दायरे में खोजबीन अभियान चलाने के बावजूद 27 घंटे का समय बीतने के बाद भी नहीं चल सका है। वहीं मंगलवार को वालदम निवासी संजय पांडे का शव बरामद कर लिया गया।

अभियान का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर मनोज रावत के अनुसार टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में बांट अभियान चलाया गया। नदी क्षेत्र में करीब 15 किलोमीटर दायरे में खोजबीन के बाद लापता युवक का शव मिला। अभियान खोजबीन अभियान दल में एसडीआरएफ के चंदन रौतेला, महेंद्र सिंह, प्रदीप मेहता, कमल जोशी, सुरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह जुटे रहे।

LEAVE A REPLY